हल्द्वानी। रिंग रोड के पुराने प्रस्तावित सर्वे में बदलाव किये जाने से कमलुवागांजा से लामाचौड़ तक के ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति रोष ब्याप्त करते हुए एसडीएम कोर्ट में ज्ञापन सौप किये जा रहे सर्वे पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।
इस दौरान लोगों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अचानक पुराने प्रस्तावित सर्वे को बदल दिया गया, जिसके चलते ग्रामीणों की कृषि भूमि, दुकानें तथा भवन रोड की नाप के भीतर आ रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। लोक र्निमाण विभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से लामाचौड तथा कमलुवागांजा क्षेत्र में सर्वे टीम द्वारा रोड के दोनों तरफ 22.50 मीटर कुल 45 मीटर भूमि नाप कर ग्रामीणों के खेतों, भवनों, दुकानों आदि में निशान लगाये जा चुके हैं। जबकि उक्त रिंग रोड पूर्व में लामाचौड से जंगल किनारे वन भूमि पर प्रस्तावित थी लेकिन विभाग द्वारा अचानक पुराने सर्वे में बदलाव कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि लोक निर्माण विभाग के इस तुगलकी फरमान को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा इसे लामाचौड कमलुवागांजा में ग्रमीणों की भूमि, भवन तथा दुकानों के बीच से बनाने का फरमान देकर क्षेत्र का विनाश किया जा रहा है। विभाग द्वारा किये जा रहें सर्वे के बाद क्षेत्र के लोगों में अत्यधिक भय का माहौल है। ग्रामीणों के अनसार उक्त रिंग रोड की नाप में ग्राम सभा कमलुवागांजा, बच्चीनगर रामपुर लामाचौड, लामाचौड खास कुरियागांव के लामाचौड से कमलुवागांजा मार्ग में बसे लगभग सभी ग्रामीणों की कृषि भूमि, दुकानें तथा भवन रोड की नाप के भीतर आ रहे हैं, जिससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है हाल यह है कि जो भूमिधर है वे भूमिहीन होने जा रहे हैं तथा सैकड़ों परिवारों के घर
प्रस्तावित रिंग रोड की जद में आने से उनके सर से छत छिनने जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि विकास के नाम पर क्षेत्र का किया जा रहा विनाश किसी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता बागेश्वर। सत्र न्यायाधीश पंकज तोमर ने पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर तीन महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। पति अल्मोड़ा जेल में सजा काट रहा […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण के बहुचर्चित मामले की सुनवाई अब शीतकालीन अवकाश के बाद 3 फरवरी 2026 को होगी। इससे पहले सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर नई तारीख आने के बाद मामला एक बार फिर आगे खिसक […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता खटीमा। शुक्रवार देर रात खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर हंगामा करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की और एक दुकान में आग भी लगा दी।हालात को काबू […]