हल्द्वानी। रिंग रोड के पुराने प्रस्तावित सर्वे में बदलाव किये जाने से कमलुवागांजा से लामाचौड़ तक के ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति रोष ब्याप्त करते हुए एसडीएम कोर्ट में ज्ञापन सौप किये जा रहे सर्वे पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।
इस दौरान लोगों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अचानक पुराने प्रस्तावित सर्वे को बदल दिया गया, जिसके चलते ग्रामीणों की कृषि भूमि, दुकानें तथा भवन रोड की नाप के भीतर आ रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। लोक र्निमाण विभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से लामाचौड तथा कमलुवागांजा क्षेत्र में सर्वे टीम द्वारा रोड के दोनों तरफ 22.50 मीटर कुल 45 मीटर भूमि नाप कर ग्रामीणों के खेतों, भवनों, दुकानों आदि में निशान लगाये जा चुके हैं। जबकि उक्त रिंग रोड पूर्व में लामाचौड से जंगल किनारे वन भूमि पर प्रस्तावित थी लेकिन विभाग द्वारा अचानक पुराने सर्वे में बदलाव कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि लोक निर्माण विभाग के इस तुगलकी फरमान को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा इसे लामाचौड कमलुवागांजा में ग्रमीणों की भूमि, भवन तथा दुकानों के बीच से बनाने का फरमान देकर क्षेत्र का विनाश किया जा रहा है। विभाग द्वारा किये जा रहें सर्वे के बाद क्षेत्र के लोगों में अत्यधिक भय का माहौल है। ग्रामीणों के अनसार उक्त रिंग रोड की नाप में ग्राम सभा कमलुवागांजा, बच्चीनगर रामपुर लामाचौड, लामाचौड खास कुरियागांव के लामाचौड से कमलुवागांजा मार्ग में बसे लगभग सभी ग्रामीणों की कृषि भूमि, दुकानें तथा भवन रोड की नाप के भीतर आ रहे हैं, जिससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है हाल यह है कि जो भूमिधर है वे भूमिहीन होने जा रहे हैं तथा सैकड़ों परिवारों के घर
प्रस्तावित रिंग रोड की जद में आने से उनके सर से छत छिनने जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि विकास के नाम पर क्षेत्र का किया जा रहा विनाश किसी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला बाल विकास सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान में छात्राओं द्वारा कई स्थानों पर असुरक्षा और भय होने की शिकायत किए जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां कालू सिद्ध मंदिर के पास कृषि सेवा केंद्र की दुकान में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया है। आग लगने से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। यह भी पढ़ें 👉 […]
ख़बर शेयर करें -खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में तल्ली हल्द्वानी और गौजाजली जाली के लोगों ने मंडी बायपास रोड स्थित जल निगम के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय कैबिनेट के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ फैसले का किया स्वागत इस […]