हरिद्वार। यहां सबसे व्यवस्तम इलाके चंद्राचार्य चौक पर हथियार लिए बदमाशों ने ज्वेलर्स को धमकाकर करोड़ों रुपए की डकैती डाली और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारियों के साथ ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।




