खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वालों के खिलाफ विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। विभागीय जांच में 12 नये फर्जी शिक्षक पकड़े गए, जबकि पहले से 40 शिक्षक निलंबित हो चुके हैं और 1 ने दबाव में आकर इस्तीफा दे दिया था।
जांच रिपोर्टों की समीक्षा के बाद उच्च अधिकारियों ने 9 और शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि अब किसी को भी फर्जी कागज़ों के सहारे व्यवस्था में सेंध नहीं लगाने दी जाएगी।
डीईओ हरेंद्र मिश्रा ने पुष्टि की कि सभी नये पकड़े गए शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, और दोषी पाए जाने पर सीधी बर्खास्तगी होगी।
इस पूरे मामले का सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब ऊधमसिंह नगर में सहायक अध्यापक भर्ती के दौरान 309 पदों में 40 अभ्यर्थी यूपी से डीएलएड करने वाले सामने आए। जांच में इनके स्टेट रेजिडेंस सर्टिफिकेट में गड़बड़ी पाई गई, जिन पर विभाग पहले ही कार्रवाई कर चुका है।
अब शिक्षा महकमे की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से फर्जी भर्ती कराने वाले रैकेट की जड़ें हिलने लगी हैं और विभाग ने साफ कर दिया है।




