खबर सच है संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शव पर राष्ट्र ध्वज के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के झंडे को रखने पर राजनीती गर्मा गई है। फेसबुक से लेकर तमाम सोशल साइड पर राजनीतिक ब्यक्ति ही नहीं वरन सामान्य नागरिक भी सवाल करते दिख रहे है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/22/harish-rawat-gazing-at-cms-chair-will-now-ask-people-the-reason-for-his-defeat/
बताते चलें कि बीजेपी छोड़ने के बाद कल्याण सिंह ने जिस वक्त दोबारा भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा, उस वक्त उनकी खूब आलोचना हुई। क्योंकि कल्याण ने भाजपा छोड़ने के वक्त तमाम बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी मरा हुआ सांप है, मैंने जैसे इसे बनाया है वैसे ही इसे जमीन में दफ्न कर दूंगा। कुछ साल बाद जब कल्याण ने दोबारा बीजेपी जॉइन की तो उन्होंने एक सभा में कहा ‘संघ और भाजपा के संस्कार मेरे रक्त की बूंद-बूंद में समाए हुए हैं। मेरी इच्छा है कि जीवन भर भाजपा में रहूं और जीवन का जब अंत होना हो तो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपटकर जाए। कल्याण को दी जा रही श्रद्धांजलि के बीच रविवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके घर पहुंचे तो उन्होंने कल्याण की इच्छा के अनुरूप बीजेपी के झंडे को उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ा दिया। रविवार को बीजेपी अध्यक्ष के साथ यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने कल्याण की यह इच्छा पूरी कर दी। भारतीय जनता पार्टी के ध्वज के अलावा कल्याण के पार्थिव शरीर पर पूर्व में राष्ट्रीय ध्वज भी चढ़ाया गया था।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
जिसके तुरन्त बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि क्या यह सही है? न्यू इंडिया में भारतीय ध्वज के ऊपर पार्टी का झंडा लगाना? उनके ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। अश्विनी बगरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि इन पर केस होना चाहिए। तिरंगे के ऊपर भाजपा का झंडा कैसे हो सकता है ? संविधान में कानून सबके लिए एक होते है। फिर भाजपाई के लिए क्यो नही? श्रद्धा कुमारी नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहा भी अपने झंडे का प्रचार, कोई मौका नही चूकते, अपना प्रचार करने का।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन