खबर सच है
हल्द्वानी। एक तरफ जहां लम्बे समय से बंद के चलते छोटे एवं मध्यम करोबारियों की आर्थिक स्थिति बदत्तर होने से ब्यापारी अब सरकार के फैसले के खिलाफ मुकर होने लगे है। कभी थाली बजा कर तो कभी भीक मांग कर सरकार के प्रति विरोध प्रकट कर रहे है। वही केंद्र सरकार के कोविड संबंधी आदेशों से राज्य सरकार हल्कान है। केंद्र सरकार ने आदेश देते हुये कहा है कि ऐसे जिले ही खोले जाए जहाँ संक्रमण दर 5 फीसदी से कम हो और राज्य में मौजूदा समय में महज 3 ही जिले बागेश्वर हरिद्वार व चंपावत इस कसौटी पर खरे उतर रहे है। जबकि अन्य राज्यों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान सरकार द्वारा खोलने के आदेश शुरू हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें। विकास विरोधी ताकतों के विरुद्ध जन जागृति से ही पर्वतीय राज्य की अवधारणा सम्भव।
ब्यापारियो द्वारा राज्य सरकार के प्रति विरोध को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तो संकोच न करते ब्यापारियो का समर्थन कर कह दिया कि सरकार के अथक प्रयास और व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के सहयोग से ही कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगा और केस भी कम हुए, लेकिन बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों के सामने भी आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जब कोरोना के केस बढ़ रहे थे तो व्यापारियों ने खुद ही आगे आकर बाजार बंद करने की पहल की। अब व्यापारी मार्केट खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं। लिहाजा कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार खोल दिए जाएं। नियमित बाजार खुलने से अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी और लोगों व व्यापारियों को भी सहूलियत मिलेगी तो कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश लगेगा। वही कैबिनेट मंत्री, सुबोध उनियाल ने प्रदेश अध्यक्ष के एकदम पलट अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हर सेक्टर में खुद सरकार को भी आर्थिक हानि हो रही है और जून माह कोविड के अंत तक का माह होगा ऐसा आंकलन है जबकि अगले एक सप्ताह में केस घटकर 500 का औसत रहेगा ऐसा संकेत है। लिहाजा जान माल की रक्षा के लिये सरकार किसी के दबाव में आकर दुकानें बाजार नही खोलेगी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
कोविड कर्फ्यू में राहत की उम्मीद को झटका लगने के बाद व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जल्द बाजार न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोविड कर्फ्यू के चलते व्यापारियों और उनके परिवार के लिए भूखों मरने की नौबत आ गई है। जिसके चलते ही व्यापारियों ने सरकार से क्रमवार तीन से चार घंटे सभी दुकान खोलने का आग्रह किया था। लेकिन सरकार ने व्यापारी वर्ग की मांग को दरकिनार कर कोविड कर्फ्यू को आठ जून तक बढ़ा दिया।
बहरहाल प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अलग-अलग बयान से प्रदेश में शीघ्र ही ब्यापरिक प्रतिष्ठान खुल सकेंगे इस पर कुछ कहना मुश्किल होगा।
राजस्व देने वाला ब्यापारी लम्बे समय से संक्रमण काल की प्रतिकूल परिस्थितियों से गुजर रहा है। हम अनुकूल हो रही परिस्थितियों में बाजार खोलने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार को ऐसा लग रहा जैसे ब्यापारी सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रहे।
नवीन वर्मा, प्रदेश
अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मण्डल
भीड़ की शक्ल में चुनावी सभा एवं उदघाटन/लोकार्पण के बहाने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन स्वयं बार-बार सरकार के प्रतिनिधि करते रहे है। लेकिन ब्यापारियों के हित व संरक्षण की कोई चिंता नहीं।
हुकुम सिंह कुँवर,
अध्यक्ष, देवभूमि उद्योग ब्यापार मण्डल
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन