खबर सच है संवाददाता
देहरादून। भू-कानून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पांच सदस्यों की कमेटी का किया गठन। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
सीएम धामी ने शुक्रवार को भू-कानून को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने भू-कानून को लेकर पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि प्रमुख सचिव न्याय विभाग को सदस्य बनाया गया है। वहीं सचिव राजस्व विभाग उत्तराखंड को भी सदस्य बनाया गया है। जबकि सचिव सामान्य प्रशासन उत्तराखंड को भी सदस्य बनाया गया है। वहीं जगदीश कांडपाल अपर सचिव मुख्यमंत्री को सदस्य बनाया गया है। बता दें उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 में संशोधन के अध्ययन परीक्षण के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति को भू-कानून समिति का नाम दिया गया है।