खबर सच है संवाददाता
हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा। हरिद्वार से गंगा जल लेने पहुंचे कांवड़ियों पर धामी सरकार द्वारा पुष्प वर्षा की गई। आसमान से पुष्पवर्षा होता देख शिवभक्त भी उत्साहित हो गए और बम-बम बोले की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था वी0 मुरूगेशन, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को रूड़की से होते हुये हरकीपैड़ी पर श्रद्धालु कावंड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान जैसे ही हेलीकाप्टर हरकी पैड़ी पर पहुंचा, श्रद्धालु कांवड़ियों की हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज से पूरी हरकीपैड़ी गुजायमान हो रही थी तथा श्रद्धालु कावंड़िये आपस में सरकार द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किये जाने की प्रशंसा कर रहे थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।