खबर सच है संवाददाता
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा में लगने वालीं मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार हो रही हैं। इसी बीच एक आयोजक द्वारा अपने पंडाल में दुर्गा मां के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मूर्ति लगाने का फैसला किया, जिसके बाद बीजेपी ने निशाना साधा तो वहीं प्रतिमा बनाने वाले मूर्ति कलाकार मिंटू पाल ने अपनी सफाई भी दे डाली। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस मूर्ति को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। पूर्व में भी कई नेताओं की ऐसी प्रतिमाएं तैयार की जा चुकी हैं। आगे कहा कि ममता बनर्जी की प्रतिमा की पूजा नहीं की जाएगी। इसे जनता को दिखाने के लिए लगाया जाएगा। इसमें ममता बनर्जी की 10 हाथ वाली प्रतिमा में उनके कार्यकाल की 10 योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसमें कई लाभकारी योजनाएं होंगी। जैसे कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, रूपश्री योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस प्रतिमा को लेकर सवाल खड़े करते हुए ममता बनर्जी की इस मूर्ति को उनके अहंकार से जोड़ा है बीजेपी नेता और बंगाल में विपक्ष के चेहरे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जब कोई आपको भगवान की उपाधि देने की कोशिश करता है सिर्फ इसलिए कि आप खुश हैं। लेकिन इस मूर्ति से प्रतित होता है कि ममता जी का अहंकार इतना अधिक हो गया है कि अब उनकी अंतरात्मा भी काम नहीं करती।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन