खबर सच है संवाददाता
पिथौरागढ़। न्यायालय से लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, सुखबीर सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में न्यायालय से भारतीय दण्ड संहिता गैर जमानतीय वारंट के अनुपालन में लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को सघन अभियान चलाया था। जिसके क्रम में मुखबर से प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष केसी आर्या ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर न्यायालय की धारा 379/411 के अंतर्गत जारी गैर जमानती अभियुक्त ग्यारह देवी, जिला पिथौरागढ़ निवासी सूरज सिंह अधिकारी उर्फ गौरी पुत्र पूरन सिंह अधिकारी को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया।
ये भी पढ़ें।
https://khabarsachhai.com/2021/05/31/love-jihad-another-case-in-up/
अभियुक्त सूरज का आपराधिक इतिहास होने के साथ ही वाहनों से की गई तेल की चोरी के सम्बन्ध में दिनाँक 16.08.2020 को थाना जाजरदेवल में पंजीकृत मु0अ0सं0- 26/2020, धारा- 379 भा0द0वि0 एवं दिनाँक- 20.08.2020 को कोतवाली पिथौरागढ़ में क्रमश: (1) मु0अ0सं0- 192/20, धारा- 379/411 भा0द0वि0, (2) मु0अ0सं0- 193/20, धारा- 379/411 भा0द0वि0, (3) मु0अ0सं0- 194/20, धारा- 379/411 भा0द0वि0, (4) मु0अ0सं0- 195/20, धारा- 379/411 भा0द0वि0, (5) मु0अ0सं0- 196/20, धारा- 379/411/427 भा0द0वि0, (6) मु0अ0सं0- 197/20, धारा- 379/411/427 भा0द0वि0, के तहत 06 अभियोग पंजीकृत थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी वड्डा उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अरविन्द पंचपाल एवं कांस्टेबल लाल सिंह शामिल रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
विज्ञापन