खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते रोड में जलभराव के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के कई मार्ग मलवा आने से अवरुद्ध हो गए।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/13/prize-accused-in-police-custody/
बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ और पीपलकोटी के बीच टंगणी में भारी मलबा आने से यहां यात्रियों को ले जा रही रोडवेज की बस फंस गई है। शुक्रवार की सुबह यमुनोत्री हाईवे चौड़ीकरण के कारण खरादी-कुथनौर के बीच आवाजाही बाधित हो गई। हालांकि बाद में मार्ग खोल दिया गया। यहां अभी भी पहाड़ से मलबा और बोल्डर आने का खतरा बना हुआ है। तो देहरादून-दिल्ली हाईवे भी मोहंड के पास चट्टान दरकने से करीब सवा घंटे बाधित रहा। बारिश के चलते देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में मोटर मार्गों का बंद होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी क्षेत्र के पांच मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। भारत-चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे के सुरांईथोटा में चट्टान से रुक-रुककर पत्थर और मलबा हाईवे पर आ रहा है, जिससे वाहनों की सुचारू आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हालांकि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग को प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही सरकारी एवं निजी एंबुलेंस को भी 108 सेवा से जोड़ा जाने के निर्देश दिए है। ताकि दुर्घटना होने पर जल्द से जल्द उपचार मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह सभी ब्लैक स्पॉट का चिन्हिकरण करने के बाद वहां बचाव के पुख्ता इंतजाम करें।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।