खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष में वीरंगना संस्था एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर हीरानगर पहुंच कर मिष्ठान वितरित करते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाऐं दी।
इस दौरान डीआईजी भरणे ने बच्चों से मिलकर उन्हें “भिक्षा नहीं शिक्षा लेनी है” का सन्देश देते हुए साफ सफाई के साथ दीवाली पर्व मनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। डीआईजी भरणे ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह बीता हुआ समय भूलकर वर्तमान समय में अच्छे कार्य करते हुए भविष्य को उज्जवल करने की कोशिश करें। प्रभारी सम्प्रेक्षण गृह के साथ वार्ता करते हुए बाल सम्प्रेक्षण गृह में निवारसरत बच्चों के क्रिया कलापों के बारे में जानकरी ली। प्रभारी द्वारा बताया गया कि बच्चों द्वारा दिवाली के अवसर पर विभिन्न प्रकार के दिये, मोमबत्ती, बनायी गयी है।