नैनीताल। ग्रीष्मकाल में बढ़ती गर्मी एवं पेयजल समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश 15 अप्रैल से 20 जून मानसून प्रारंभ होने तक जारी रहेंगे।
जल संस्थान के जिले के सभी चारों खण्डों के नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी एवं लालकुआ के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने कहा कि ग्रीष्मऋतु प्रारम्भ हो गई है। दिन-प्रतिदिन मौसम में गर्मी बढ़ रही है, जिस कारण जल स्रोतों, नदियों, नहरों एवं तालाबों इत्यादि के जल स्तर में निरन्तर गिरावट आ रही है। इस स्थिति में आगामी दिवसों में पेयजल की समस्या से निपटने एवं पेयजल की जन सामान्य एवं उपभोक्ता तक पहुँच सुनिश्चित कराये जाने हेतु जारी निर्देशानुसार 15 अप्रैल से 20 जून, 2025 (मानसून प्रारम्भ होने तक) तक जिले में नये जल संयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए नए जल संयोजन नहीं दिए जाएंगी। साथ ही भवन निर्माण हेतु स्वीकृत जल संयोजनों की स्वीकृति भी निरस्त की जाती है। सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इस हेतु मात्रDry Wash की अनुमति रहेगी, वाहन की धुलाई हेतु पानी का उपयोग किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए। सर्विस कनैक्शन में सीधे टुल्लू पम्प का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा पाये जाने पर टुल्लू पम्प जब्त कर जल संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की जाएगी। पेयजल का उपयोग सिंचाई, धुलाई आदि कार्यों में प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त छत की टंकियों से ओवरफ्लो/रिसाव पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही एवम् जलसंयोजन विच्छेदित करदिया जाएगा। मुख्य एवं वितरण पाईप लाईनों में लीकेज परिलक्षित होने की दशा में लीकेजों को तत्काल बन्द करवाया जाये। यदि किसी भी पेयजल लाईन में लीकेज पाया जाता है तो जल संस्थान के सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी समेत सभी उप जिलाधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करते हुए दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता चमोली। गोपेश्वर-पोखरी रोड पर एक कार के अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से आग लगने में एक दंपती सहित बेटे की जलकर मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ें 👉 देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर कार के पेड़ से […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ताओं की घोषणा कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर 9 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गयी है। यह भी पढ़ें 👉 अवैध हथियार और कच्ची शराब के साथ चोरगलिया पुलिस ने अभियुक्त […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देशों के तहत अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना चोरगलिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें 👉 संपूर्णानंद शिविर केंद्रीय कारागार से दोष सिद्ध कैदी हुआ फरार, […]