खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मानवीय जीवन के आरम्भ से ही मनुष्य एवं पर्यावरण में आपसी संबंध बना हुआ है। मनुष्य का जीवन प्रकृति पर निर्भर करता है। अत: उसके अस्तित्व के लिये प्राकृतिक परिवेश अनिवार्य ही नहीं वरन इसका संरक्षण करना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसी विचारधारा को लेकर पर्यावरणविद एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ आशुतोष पंत विगत कई वर्षों से स्वयं के संसाधनों पर पेड़ों का निशुल्क वितरण एवं उनके संरक्षण हेतु आमजन को जागरूक करते रहें। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल प्रारम्भ होते है डॉ पंत प्रदेश के विभिन्न स्थानों में लोगों को छायादार व फलदार पौधों का वितरण करते है।
इसी के क्रम में डॉ आशुतोष पंत द्वारा सोमवार (आज) शाम को पदमपुर, गौलापार में भी आमजन को विभिन्न प्रजाति के छायादार एवं फलदार पौधे वितरित किये। पौधों के वितरण के दौरान डॉ पंत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की देखभाल जरूरी है। इनको लगाना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है इनको रोपित करने के बाद शुरुआती 3 वर्ष तक इनकी निरंतर देखभाल करना। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी विपिन भट्ट, ललित मोहन नौलिया, हरीश कांडपाल, बालम सिंह के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहें।