खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। कुमांऊ विश्वविद्यालय के एमबीपीजी कॉलेज में इंटीरियर एण्ड एक्सटीरियर डेकोरेशन के फैकल्टी डॉ सुधीर नैनवाल को प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार के निर्देशन में उनके शोध कार्य ” ब्रिटिश कालीन स्थापत्य कला एवं सज्जा शैलियां 1846 से 1919 तक” विशेष संदर्भ नैनीताल नगर पर डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ नैनवाल को उनके शोध उपाधि पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय एन के जोशी, कुलसचिव दिनेश चन्द्र जोशी, भीमताल परिसर के निदेशक प्रोफेसर अमित जोशी, शोध निर्देशक प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफेसर गिरधर सिंह नेगी, डीएसबी कैम्पस के निदेशक प्रोफेसर एलएम जोशी, संयोजक इतिहास विभाग प्रोफेसर सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, प्रोफेसर संजय टम्टा, डॉ मनोज सिंह बाफिला, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज एन एस बनकोटी, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टम्टा, संयोजक इंटीरियर एण्ड एक्सटीरियर डेकोरेशन प्रोफेसर अंजू बिष्ट सहित समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।