खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में सोमवार से मौसम बदल गया। कई जगह तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में खासकर पर्वतीय जिलों में 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झक्कड़ (आंधी) चलने की चेतावनी जारी की है।
विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में गर्जना के साथ बिजली चमकने, 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झक्कड़ चलने एवं तेज बौछारों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान के असर के चलते मौसम बदला है। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक 23 जून तक के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।