खबर सच है संवाददाता
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार (आज) एक कार खड़े ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ने के साथ ही चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते मिर्जापुर जनपद में प्रयागराज -वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार सुबह प्रयागराज से वाराणसी कीतरफ जा रही स्विफ्ट कार कटका भारत पेट्रोलियम के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे चालक और खलासी को रौंदते हुए ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार पिता श्यामकृष्ण यादव और पुत्र अनुराग यादव के साथ ही अज्ञात ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि खलासी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।




