
खबर सच है संवाददाता
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित वसंत कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर निर्मम हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पति ऋषि और पत्नी वर्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और घटना के पीछे के कारणों की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।


