
खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। जिले में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने रामणी आनसिंह पनियाली सीट से नामांकन दाखिल किया। बेला तोलिया इस सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं और पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।
नामांकन के दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति भट्ट समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही। बेला तोलिया ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका अब तक का कार्यकाल विकास और पारदर्शिता पर आधारित रहा है। उन्होंने जिला पंचायत के माध्यम से क्षेत्र में सड़कों, पानी,बिजली और शिक्षा से जुड़े कई अहम कार्य कराए गए हैं, जो उनकी दोबारा जीत का आधार बनेंगे।
भाजपा नेताओं ने बेला तोलिया को क्षेत्र के लिए मजबूत व अनुभवी नेतृत्व बताते हुए उन्हें जीत का प्रबल दावेदार बताया। जिसके चलते रामणी आनसिंह पनियाली सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।


