खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह बन सकते है महाराष्ट्र के नए राज्यपाल। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त करने के बाद यह खबर सामने आ रही है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का गवर्नर बनाए जाने की सियासी हलको में चर्चा थी, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल बनाने का जल्द ही जारी किया जा सकता है आदेश। कैप्टन कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी में विलय कर दिया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चर्चा में आया था। हालांकि बाद में इस पद पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को बीजेपी ने उम्मीदवार बना दिया था। उस वक्त कैप्टन विदेश में इलाज करा रहे थे, तब तक कैप्टन ने अपनी पार्टी को भी अलग रखा हुआ था।