खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से रामलीला ग्राउंड ऊंचापुल में चार दिवसीय होली शिवरात्रि उत्सव मेला आयोजित किया गया। मेले में रंगारंग कार्यक्रमों व होली गायन गीतों के साथ ही एक छत के नीचे हस्तशिल्प हतकरघा उत्पादों व समूह द्वारा तैयार जैविक खाद्य पदार्थ जैसे आचार, मुरब्बा, पहाड़ी दालें, बडिया के साथ साथ कुमाऊंनी टोपी, पिछोड़े, हर्बल कलर, चिप्स-पापड़ के स्टॉल भी लगाये गए।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कारीगरों को लोकल स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हल्द्वानी में प्रथम बार नाबार्ड के सहयोग से होली शिवरात्रि उत्सव मेला आयोजित किया गया है और जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। नाबार्ड डीडीएम मुकेश बेलवाल द्वारा लगातार मेले को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।