हल्द्वानी। सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल आकाश हेल्थकेयर द्वारा हल्द्वानी के नीलकंठ हॉस्पिटल में शनिवार दिनांक 8 जून को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निःशुल्क लिवर/किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध लिवर/किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ डॉ आशीष जॉर्ज (MBBS, MS, Mch, Post Doctoral Fellowship in Liver Transplantation) वरिष्ठ सलाहकार – लिवर ट्रांसप्लांट, एवं जी.आई. सर्जरी एवं हेपेटोबिलरी सर्जरी डॉ उमेश गुप्ता (MBBS, MD Medicine, DM (Nephrology, AIIMS) निर्देशक एवं वरिष्ठ सलाहकार नेफ्रोलॉजी शहर की जनता को अपना मार्गदर्शन देंगे।
आकाश हेल्थकेयर के ओपीडी मैनेजर केशव वर्मा ने प्राप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान
• लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर एवं हैपेटाइटिस
• लिवर एवं पित्त की नली के रोग
• लिवर, पित्त की थैली एवं पैंक्रियाज का कैंसर
• दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपी) द्वारा लिवर एवं आंत की सर्जरी
• जी.आई. एवं जी.आई. ऑन्कोलॉजी से संबंधित समस्याएं
• अंतिम चरण की किडनी की बीमारी • किडनी प्रत्यारोपण
• गंभीर रूप से बीमार किडनी रोगी • एक्यूट किडनी इंजरी
• ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श मिल सकेगा।