खबर सच है संवाददाता
यूपी के गुसाईपुर में पुलिस की दबंगई का एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें यूपी पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर युवक की गर्दन पैरो के नीचे दबाकर पिटाई करता दिखाई दिया है। वायरल वीडियो में युवक पुलिस से स्वयं को निर्दोष बताते हुए छोड़ देने की गुहार कर रहा है, लेकिन दरोगा जी वर्दी का पूरा रौब दिखाते हुए दबंगई पर डटे हुए है।
युवक का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने वाहन चलाते समय हैलमेट और मास्क नहीं पहना था और वाहन चैकिंग कर रहे दरोगा बाबू के कहने पर वाहन नहीं रोका। वीडियो में दिख रहे दरोगा संजय शुक्ला एवं उनके साथ मौजूद दो सिपाही दिनेश एवं राजेश ने पीछा कर युवक (वंश प्रताप सिंह) को पकड़ लिया। बस फिर क्या… दरोगा जी का पारा सातवें आसमान पहुँच गया और युवक की गर्दन पैरो के नीचे दबा लगे पीटने। इतना ही नहीं भीड़ को सामने देख दरोगा जी ने युवक पर गाली देने के भी आरोप मढ दिए।
यह भी पढ़े।
https://khabarsachhai.com/2021/06/23/change-of-religion-women-accusesyouth-of-rape/ https://khabarsachhai.com/2021/06/22/boto-operation-in-tehri-lake-started-with-corona-negative-report-mandatory/
मामले की जानकारी बीजेपी सांसद कौशल किशोर तक पहुँची तो उन्होंने तुरन्त इस पर कार्यवाही की मांग आला अधिकारियों से की। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी ने एसीपी को जांच के आदेश दिए।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
ऐसा ही कुछ वाक्या ऋषिकेश में भी देखने को मिला। जहां दरोगा बाबू शराब के नशे में महिला से आपत्तिजनक ब्यवहार पर उतर आये।
हालांकि आईएसबीटी पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल सिंह के अनुसार डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर उप निरीक्षक विनय शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि महिला ने शर्मा के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि नशे की हालत में उसने महिला के घर जाकर आपत्तिजनक व्यवहार किया ।बहरहाल अपने ही विभाग के बिगड़ैल सिंघमो के खिलाफ जांच किस करवट बैठेगी यह तो समय ही बताएगा। लेकिन यूपी हो या उत्तराखंड मित्र पुलिस की ऐसी दबंगई का तांडव कोई नया नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें खाकी “मित्र पुलिस” नहीं वरन “वर्दी वाले गुंडे” के अवतार में दिखाई दी है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन