खबर सच है संवाददाता
मेरठ। वाहन चोरी और उन्हें खपाने का कारोबार के लिए चर्चित मेरठ के सोती गंज बाजार पर योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस ने चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त में लिप्त हाजी गल्ला और इकबाल समेत 11 बड़े कबाड़ियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से घबराए कबाड़ी अपने परिवार समेत फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी है लेकिन अभी तक इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/12/youth-arrested-with-sharp-weapon/
https://khabarsachhai.com/2021/08/12/e-invoice-will-be-done-from-cameras-installed-at-169-places-in-the-capital/
बताते चले कि चोरी के वाहनों को खपाने के लिए मेरठ का सोतीगंज बाजार पिछले 20 सालों से चर्चित है। दो दशकों से पश्चिम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी जो वाहन चोरी होते थे उन्हें मेरठ के इसी बाजार में लाकर काट दिया जाता था और उनके स्पेयर पार्ट को दुकानों पर खुलेआम बेचते हुए कबाड़ी अरबपति बन गए। पिछले 20 साल में मेरठ के इस बाजार पर इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई, जिसके बाद वाहन चोरी और उसे खपाने के कारोबार में लिप्त मन्नू कबाड़ी पर कुर्की और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। इसमें पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया। मेरठ के सोती गंज बाजार में पुरानी स्पेयर पार्ट्स की दुकानें हैं जिन में पुराने स्पेयर पार्ट बेचने की आड़ में चोरी के वाहन काट दिए जाते हैं और उनके स्पेयर पार्ट्स ऊंची कीमतों में बिक जाते हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
चोर बाजारी के इस धंधे में पिछली सरकारों में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे, लेकिन सफेदपोश नेताओं और रुपयों की चकाचौंध में हमेशा इस बदनाम बाजार को चलने दिया। पिछले करीब 1 महीने की कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी से जुड़े अपराधी जेल भेजने के साथ ही 50 से ज्यादा चोरी के वाहनों के इंजन और पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन