खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज गौजाजाली स्थित दून कान्वेंट स्कूल में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातः 8:30 बजे विद्यालय से भारत माता की जय-जयकार के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों व छात्रों को संविधान का महत्व समझाते हुए संविधान शपथ दिलवाई तथा संविधान में निहित समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा दी गई। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा अपनी अपनी कक्षाओं एवं विद्यालय के आसपास स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय द्वारा आयोजित रोबो रेस व रोबो वॉर तथा क्विज प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने सर्टिफिकेट वितरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मुख्य रूप से गीता जोशी, गीता अधिकारी, चित्रा पटवाल, नेहा नेगी, लक्ष्मी नैनवाल, आशा बिष्ट, राज मेहरा, हेमंत शाह एवं समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।