हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी एवं सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी टीपी नगर व पुलिस टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बेलबाबा हरिपुर फुटकुवा हल्द्वानी को 66 पाउच कुल 30 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर 199/24 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
इस दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी में उप निरिक्षक दीपक बिष्ट, प्रभारी चौकी टीपी नगर, कांस्टेबल गगनदीप एवं कांस्टेबल तारा सिंह सम्मिलित रहें।
ख़बर शेयर करें -खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सदर बाजार क्षेत्र में बीते सप्ताह कोर्ट रोड पुल फुटपाथ से चोरी हुआ एक वर्षीय बच्चा पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक चिकित्सक और उसका बेटा भी शामिल है। बच्चे को उत्तराखंड […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों और प्रदेशभर से आए लोगों ने भेंट कर दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह भी पढ़ें 👉 बीकेटीसी और श्री केदार सभा की […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। दीपावली के मौके पर हल्द्वानी नगर निगम ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम घोषणा की है। अव्यवस्थित यातायात और बढ़ते अतिक्रमण से शहर को निजात दिलाने के लिए अब नगर निगम प्राइवेट वेंडिंग जोन स्थापित करेगा। यह जानकारी मेयर गजराज बिष्ट ने दी। […]