खबर सच है – संवाददाता
बाबा रामदेव के 25 सवालों के पत्र के बाद अब आईएमए ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मुख्य सचिव ओम प्रकाश को पत्र भेजा है। आईएमए ने बाबा रामदेव को भी नोटिस भेजकर 14 दिन में जवाब मांगते हुए कहा कि अगर तय समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। आईएमए की राज्य शाखा के सचिव डॉ. अजय खन्ना की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया। इसके साथ ही मुख्य सचिव को बाबा रामदेव का वायरल वीडियो भी वाट्सएप किया गया है।
डॉ. अजय खन्ना ने अपने पत्र में लिखा है कि बाबा रामदेव के बयान से आईएमए के डॉक्टरों में खासी नाराजगी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी बाबा रामदेव के बयान को गलत माना है। उन्होंने कहा कि सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि नोटिस का जबाब नहीं मिलने पर बाबा रामदेव के खिलाफ मानहानि के दावे के अलावा एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई न होने पर आईएमए रणनीति बनाएगा।
विज्ञापन स्थान विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।