खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। शुक्रवार 14 जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र नैनीताल, डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, समस्त फायर के राजपत्रित अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, संचार, कमान्डेंट एनडीआरएफ(कुमायूँ), प्रभारी एसडीआरएफ, कुमायूँ परिक्षेत्र व समस्त आपदा मित्रों के साथ मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये पूर्वानुमान के दृष्टिगत आपदा की तैयारी, मौसम व मार्गों की स्थिति हेतु वीसी के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की जिसमें निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी ।
कुमायूँ परिक्षेत्र में एनडीआरएफ का व्यवस्थापन –
1- जनपद नैनीताल- नियुक्ति स्थान भवाली –01 सब टीम (23 जनशक्ति)
2- जनपद बागेश्वर- नियुक्ति स्थान केदारीबगड़ (कपकोट) – 01 टीम(जनशक्ति 40-45)
3- जनपद पिथौरागढ़- (i) धारचूला – 01 सब टीम (जनशक्ति 20) (ii) मुनस्यारी – 01 टीम (जनशक्ति 29)
4-ऊधमसिंहनगर- गदरपुर कम्पनी मुख्यालय
कुमायूँ परिक्षेत्र में एसडीआरएफ का व्यवस्थापन –
कुल 13 टीम
1- ऊधमसिंहनगर– 31 पीएसी- 02 सबटीम (तैराकी)
2- नैनीताल – राजभवन –02 सबटीम (तैराकी)
3- अल्मोड़ा- सरियापानी –02 सबटीम कम्पनी मुख्यालय
4- बागेश्वर- कपकोट –01 सबटीम
5- पिथौरागढ़- (i) पुलिस लाईन पिथौरागढ़ – 02 सब टीम (ii) थाना अस्कोट पानागढ़ –01 सब टीम
6- चम्पावत – (i) पुलिस लाईन चम्पावत –01 सब टीम (ii) टनकपुर – 02 सब टीम (तैराकी ) ई कम्पनी
कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों में प्रशिक्षित आपदा कर्मचारीगणों की संख्या-
1- जनपद अल्मोड़ा-81
2- जनपद बागेश्वर-26
3- चम्पावत-40
4- पिथौरागढ़- 54
5- नैनीताल- 112
6- ऊधमसिंहनगर- 207
कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों में फायर स्टेशन/यूनिटों की संख्या-
1-अल्मोड़ा- 02
2-बागेश्वर- 03
3- चम्पावत- 02
4- पिथौरागढ़- 03
5- नैनीताल- 03
6- ऊधमसिंहनगर- 07
कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों में दिनांक 14-07-2023 समय 17.00 बजे तक मौसम व मार्गों की स्थिति।
1-जनपद अल्मोडा- 08 ग्रामीण मार्ग बन्द है। मौसम- हल्की धूप
2-जनपद पिथौरागढ –राज्यीय मार्ग 1- घटियाबगड- लिपुलेख मार्ग बंद , 10 ग्रामीण मार्ग बंद, दुर्घटना – शून्य, मौसम- हल्की धूप
3-जनपद –चम्पावत मुख्य मार्ग (रा0 रा0मार्ग) खुले है, राज्यीय मार्ग टनकपुर- पूर्णागिरी बंद है तथा 07 ग्रामीण मार्ग बंद, दुर्घटना- शून्य ,मौसम-बादल लगे है।
4-जनपद – नैनीताल- राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल-अल्मोड़ा NH-109 सुयालबाड़ी के पास बन्द. राज्यीय मार्ग 1- नैनीताल-किलबरी मार्ग तथा 14 ग्रामीण मार्ग बंद, दुर्घटना – शून्य, मौसम – बादल
5-जनपद – बागेश्वर मुख्य मार्ग ( रा0 रा0मार्ग/ राज्य मार्ग) खुले है, 04 ग्रामीण मार्ग बंद, दुर्घटना-शून्य। मौसम- बादल लगे है।
6-जनपद ऊधमसिंहनगर- सभी मार्ग खुले हैं। बाजपुर कस्बा क्षेत्र में जलभराव के कारण छोटे वाहनों का आवागमन हेतु डाईवर्जन बरहनी-बन्नाखेड़ा से। बादल लगे है।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समस्त को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी अपने- अपने अधीनस्थों एवं उपलब्ध उपकरणों/संसाधनों को तैयारी के हालत में रखे, कोई भी अपना मोबाईल फोन ऑफ न करें किसी प्रकार की आपदा सूचना पर अधिकारी स्वयं लीड लें। उक्त गोष्ठी में समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक कुमायूँ रेंज, कमाण्डेंट एनडीआरफ/प्रभारी एसडीआरएफ कुमायूं रेंज, समस्त राजपत्रित अधिकारी/फायर/वायरलैस के अधिकारी एवं आपदा मित्र कुमायूं रेंज मौजूद रहे।