खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मौसम प्रतिकूल हो या तूफान डराने की कोशिश करें लेकिन संकल्प पूर्ण होने से कोई नहीं रोक सकेगा। ऐसा ही कुछ सुमित द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भी देखने को मिल रहा है। माँ के अधूरे कार्यो को पूर्ण करने हेतु लिए संकल्प के दृढ़ निश्चय के पांचवें दिन भी जोश एवं उत्साह के माहौल ने इंदिरा संकल्प यात्रा को भारी समर्थन देते हुए एहसास करा दिया कि डॉ इंदिरा का योगदान हल्द्वानी के साथ ही प्रदेश के लिए भी वास्तव में अभूतपूर्ण रहा है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/25/education-secretary-gave-instructions-to-compensate-for-the-loss-of-studies-during-the-corona-period/
आज की संकल्प यात्रा पार्षद दीपा बिष्ट के आवास पर स्थानीय वार्ड वासियों संग बैठक के माध्यम से सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान लोगो ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद कर हल्द्वानी सहित आवास विकास वार्ड के लिए किए गए कार्यो को स्मरण किया। सभा में बहुतायत में महिला शक्ति की भागीदारी रही और सभी ने सुमित हृदयेश को आशिर्वाद देते हुए स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
संकल्प यात्रा में पार्षद दीपा बिष्ट, युथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस, पूर्व पार्षद सी एम पांडे, मुन्ना पांडे, एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट, मोहन भंडारी, हरबंस सिंह, जीवन कार्की, रमेश भट्ट, एल एस परिहार, खुशी बिष्ट, तनुजा जोशी, रमा पाठक, सोनी मेहरा, सरिता देवी, कलावती देवी, हिमानी राणा, प्रदीप बिष्ट, जगदीश चंद्र पाठक, अरुण कुमार, हर्षित भट्ट (रामलीला कमेटी अध्यक्ष), त्रिलोक कठायत, हर्षित जोशी, प्रेमा रावत, नंदा बल्लभ नैनवाल, राजेन्द्र सिंह, पुरन सिंह, रंजीत डसीला आदि का विशेष सहयोग रहा।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन