काशीपुर। यहां पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर मोबाइल चोरो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों मुख्य बाजार काशीपुर न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप पर हुई चोरी के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक /
क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में व उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ चौकी प्रभारी बासंफौड़ान उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा दुसरी टीम के द्वारा पता लगाने के लिए मुखविर सक्रिय किए गए। पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ में खोजबीन के दौरान घोड़ा हसन गैंग का नाम प्रकाश में आया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा एंव चौकी प्रभारी बासफौड़ान उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी के द्वारा चंडीगढ में घोड़ा हसन गैंग के सदस्य का पता किया गया। प्रकाश में आया कि घोड़ा हसन गैंग के सदस्य जो अपना ठिकाना बदलते रहते है तथा इस समय दिल्ली ख्याला में वर्मा के मकान में किराये पर रह रहे है। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिल्ली ख्याला से अभियुक्त अन्जय आदि को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व आला नकब बरामद किया गया।
अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व उस क्षेत्र की रैंकी की जाती है फिर कुछ दिनों के बाद उसी दुकान में आकर दुकान के आगे चादर लगाकर शटर को बीच से काट कर लोहे की रॉड से उठाकर एक व्यक्ति को दुकान के अन्दर घुसाकर दुकान से मोबाइल चोरी करते है। मोबाइल के डिब्बे वहीं फैंक देते है। उसके उपरान्त मोबाइलों को नेपाल में बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों में अन्जय कुमार कुशवाहा पुत्र कपिल देव मेहतो निवासी ग्राम बिसुनपु कस्बाटोल थाना झरोखर जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन (बिहार) उम्र 26 वर्ष, दीपू कुशवाहा पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी ग्राम अमोहा थाना कलड्रया जिला बारा जिला देवीपुर (नेपाल) उम्र 23 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के आठ अदद मोबाइल,आला नकब दो लोहे की रॉड व एक लोहे का कटर बरामद किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बासफौड़ान, उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, रमेश पाण्डेय, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, प्रणीण गोस्वामी – एसओजी काशीपुर, कैलाश तोमक्याल – एसओजी काशीपुर शामिल रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल आकाश हेल्थकेयर द्वारा हल्द्वानी के सिद्दी विनायक हॉस्पिटल में शनिवार दिनांक 9 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निःशुल्क किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण, एवं लिवर से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता बागेश्वर। बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र के रणकुंणी गांव में बीती 29 अक्टूबर (धनतेरस पर्व) की रात सिलेंडर की आग से जले मां-बेटों समेत चार लोगों की ऋषिकेश एम्स और देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति के अनुरूप एसटीएफ टीम ने एक हिरण की कस्तूरी व दो हिरण के पंजों के साथ डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को देहरादून जनपद के विकासनगर थाना क्षेत्र से गिरप्तार किया […]