खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। शिक्षक दिवस व हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय रेलवे बाजार हल्द्वानी में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/06/teachers-day-program-organized-in-the-department-of-interior-and-exterior-of-mbpg-college/
इस दौरान प्रदीप बिष्ट ने कहा कि संस्कृत व हिन्दी हमारी राष्ट्रीय पहचान हैं और सर्वाधिक काव्य रचनाएं भी संस्कृत व हिन्दी में ही है। कार्यालयों में भी हिन्दी का प्रयोग अनिवार्य रुप से होना चाहिए। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि कवियों साहित्यकारों के कारण ही हिन्दी का डंका विश्व में बज रहा है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/06/seva-bharti-organized-arogya-mitra-training-scheme/
कवि सम्मेलन में अशोक वाष्णेय ने कहा गुरु तेरे चरणो की धूल सिर माथे, मुकाम उच्च आज़ मैंने पाया है।डॉ नवीन चन्द्र जोशी प्राचार्य श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय ने शिक्षक की महत्ता पर कविता पाठ करते हुए कहा कि “युग निर्माता ज्ञान का दाता, रत्नों का भण्डार है शिक्षक। नदी में प्रवाह पुष्प में पराग, सूर्य का प्रकाश है शिक्षक। मनीष जोशी ने कहा कि “बरसात के बादल बादल की बूंद, ज्ञान का दाता वह जगत विधारा” कवयित्री पुष्पलता जोशी ने कहा “गुरु की महिमा है अनन्त गुरु सर्वस्व निधान, गुरु परम ब्रह्म सम गुरु वर तुम्हें प्रणाम” हास्य व्यंग्यकार कवि डॉ वेदप्रकाश अंकुर ने कहा “खा खा कर कमीशन बड़े ही ठाट हो रहे हैं, दौलत के नशें में वो बड़े हाट हो रहे हैं।”
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
डॉ नवीन चन्द्र बेलवाल प्राचार्य श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आचार्य मनीष जोशी, डॉ कीर्ति कालौनी, डॉ नारायण थुवाल, दीप जोशी, मोहित जोशी, अनुराग जोशी, विजय पाठक आदि उपस्थित रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन