खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में सोमवार की दोपहर एक तरफ सीबीआई हेडक्वार्टर में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ हो रही थी, वहीं दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे। आप कार्यकर्ताओं का हंगामा पेशी पर जा रहे सिसोदिया के साथ आप कार्यकर्ताओं को रोकने से शुरू हुआ। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने राज्य सभा सांसद संजय सिंह समेत करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
बताते चलें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी के मामले में सीबीआई उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इसके लिए मनीष सिसोदिया सोमवार की सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। इससे पहले सिसोदिया ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ राजघाट जाकर बापू की समाधि पर दर्शन किया और फिर यही से जुलूस के रूप में वह राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सीबीआई कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सिसोदिया के साथ उनके समर्थकों का लंबा काफिला था। इसमें दर्जनों की संख्या में गाड़ियां और लोग शामिल थे। सीबीआई कार्यालय के बाहर तैनात भारी संख्या में पुलिस बल ने करीब सौ मीटर पहले ही सिसोदिया को छोड़ कर बाकी सभी लोगों को रोक दिया। इससे नाराज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सिसोदिया के साथ अंदर जाने की जिद पर अड़े राज्यसभा सांसद संजय को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो बवाल और भड़क गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस के साथ हाथापायीं करने लगे। आखिर में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहीं सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
केजरीवाल ने दावा, गुजरात चुनाव तक जेल में रहेंगे मनीष
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपना विरोध प्रकट किया। उन्होंने लिखा कि मनीष सिसोदिया गुजरात जाने वाले थे, उन्हें गुजरात जाने से रोकने के लिए बीजेपी ने यह खेल किया है। उनकी मंशा है कि गुजरात जाने के बजाय मनीष सिसोदिया चुनावों के परिणाम आने तक जेल में रहें। इसके बाद केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। इस ट्वीट के साथ केजरीवाल ने सिसोदिया के जुलूस की फोटो भी अपलोड की है।