हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के नव नियुक्त महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज रामपुर रोड क्षेत्र के एक निजी रेस्तरां में पत्रकार वार्ता कर हल्द्वानी नगर की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा जनता ने जो सुखद चुनाव परिणाम मुझे दिए हैं, क्षेत्र की जनता भी मुझ पर पूर्ण विश्वास रखे उनका यह बेटा भी उनको सुखद परिणाम देगा। वहीं कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार ललित जोशी ने आज शहर में एक ऐतिहासिक मौन पदयात्रा निकालने के साथ शहरवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अपने समर्थकों के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गजराज सिंह बिष्ट ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा बेशक उनके माता पिता जीवित नहीं हैं, बावजूद इसके हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की प्रत्येक मां ने उनको अपने बेटे जैसा आशीर्वाद दिया और क्षेत्र का हर पितातुल्य बुजुर्ग उनके साथ उनके भरोसे की तरह खड़ा रहा। नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों युवा जिनको मैं व्यक्तिगत रूप से जानता भी नहीं था उन्होंने प्रभु श्री राम की सेना की तरह समुद्र में सेतु निर्माण सा काम कर मुझे चुनाव में विजयी होने की ऊर्जा प्रदान की, ऐसे में अब मेरी और अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि मुझे स्वयं को अपने परिवार का सपूत साबित होना है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा भाजपा परिवार के प्रत्येक सदस्य ने उनको अपने भाई अपने बेटे की तरह ईमानदारी से चुनाव लड़ाया और उनकी मेहनत की बदौलत भारी मतों से विजयी बनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाने की जो जिम्मेदारी दी गई थी दिलोजान से उस जिम्मेदारी को उन्होंने पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके मार्गदर्शन के लिए, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का हर कदम पर उनके साथ खड़े रहने के लिए, मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं का उनके साथ साए की तरह जी जान से जुटने के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया।
वहीं ललित जोशी ने कहा कि भले ही वह चुनाव हार गए हैं, लेकिन उन्हें 68 हजार लोगों का समर्थन मिला है, जो उनके लिए एक परिवार के समान हैं। यह संख्या न केवल उनके जनाधार को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि उनके समर्थक उनके साथ हैं और उनका संघर्ष भी जारी रहेगा। जोशी ने कहा, “यह 68 हजार लोग मेरे लिए सिर्फ संख्या नहीं हैं, वे मेरे परिवार की तरह हैं और उनका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” इनके सहारे मैं अपने परिवार को और बढ़ाऊंगा। जन आंदोलन जारी रहेगा और वह अपने समर्थकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करेंगे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह किसी भी रूप में अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जोशी ने इस बात को दोहराया कि उनके आंदोलन का उद्देश्य न केवल चुनाव परिणामों को चुनौती देना है, बल्कि उन लाखों लोगों की आवाज़ को उठाना भी है, जिनका प्रतिनिधित्व सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण के बहुचर्चित मामले की सुनवाई अब शीतकालीन अवकाश के बाद 3 फरवरी 2026 को होगी। इससे पहले सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर नई तारीख आने के बाद मामला एक बार फिर आगे खिसक […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता खटीमा। शुक्रवार देर रात खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर हंगामा करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की और एक दुकान में आग भी लगा दी।हालात को काबू […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। हीरानगर वार्ड संख्या – 17 में अतिक्रमण हटाने के दौरान शनिवार को स्थिति बेकाबू हो गई। नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पर कब्जाधारक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें नगर निगम की जेसीबी मशीन का अगला शीशा टूट गया। घटना के […]