खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। एमके फाउंडेशन ने नवाड़ खेड़ा के सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को शिक्षार्जन हेतु आवश्यक संशाधन वितरित किए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा वर्मा व अध्यापकों द्वारा फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया।
बताते चलें कि एमके फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो आचार्य कॉलेज के इंजीनियर छात्रों द्वारा शुरू की गई हैं, जिसमें अलग-अलग राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं संस्था के संस्थापक माधव कुमार चौधरी जो की बिहार से हैं और सह-संस्थापक शुभम कोकिला उत्तराखंड नैनीताल से हैं। संस्था का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ कर समाज के भले के लिए अपना योगदान दे सकें। संस्था में एमके ऑनलाइन क्लासेस, डाटा साइंस क्लब और संस्कार के जरिये अपना योगदान देते हुए 5 से 12 तक के बच्चों को ऑनलाइन मध्यम से पढ़ाया जाता हैं। संस्था में जहां भारत के कई अलग अलग राज्यों से लोग जुड़े हुए हैं वहीं उत्तराखंड से सक्रिय भागीदारी निभा रहें लोगों में हिमानी कोकिला, दीपक बेलवाल, निहारिका रैकवाल, नीरज पौड़ियाल, पीयुष तिवाडी़, आशुतोष कोकिला, रजत कोकिला, रोहित कोकिला सम्मिलित है।