खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए हल्द्वानी आ रही मां की सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी 51वर्षीय गीता सिंह पत्नी रंजीत बहादुर बुधवार को अपनी बेटी के साथ स्कूटी से हल्द्वानी आ रही थी। पुलिस के अनुसार गीता की बेटी हर्षिता की गौलापार के विवेकानंद कॉलेज में रेलवे की परीक्षा थी।स्कूटी हर्षिता चला रही थी। बेलबाबा के पास पहुंचते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में मां-बेटी दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को एसटीएच पहुंचाया।वहां डॉक्टर ने गीता को मृत घोषित कर दिया। हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।




