खबर सच है संवाददाता
उत्तर प्रदेश। शामली जिले में एक दंपती द्वारा कलेक्ट्रेट अधिकारियों को एक शपथ पत्र देते हुए बताया कि वह अब राशिद से विकास व मंजू बानो से संजू के रूप में नाम परिवर्तित करते हुए अपने चारों बच्चों के साथ हिन्दू धर्म मे लौट आए हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
बताते चले कि शामली जिले के कांधला कस्बे के राजयादगान मोहल्ले में रहने वाले राशिद पुत्र समर व मंजू बानो पत्नी राशिद बुधवार को शामली तहसील पहुँचे और दोनों ने खुद को पति पत्नी बताते हुए अधिकारियों को एक शपथ पत्र सौंपा। राशिद ने बताया कि 12 साल पहले उसके माता-पिता ने इस्लाम अपना लिया था, लेकिन वह मुस्लिम नहीं बना रहना चाहता, इसलिए उसने अपना नाम राशिद से बदलकर विकास रख लिया है। राशिद के अनुसार जब उसके माता-पिता ने धर्म परिवर्तन किया था तो उसे समझ नहीं थी, लेकिन अब वह अपनी गलती को सुधार कर बिना किसी के दबाव में अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में वापसी कर रहा है। वह इस मामले को लेकर शामली के एसडीएम से भी मिले था, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले को अदालत में ले जाना पड़ेगा। वहीं, राशिद की पत्नी मंजू ने कहा कि जब उसकी शादी हुई थी तब वे सब हिंदू थे, लेकिन बाद में उनके सास-ससुर ने इस्लाम अपना लिया था।