खबर सच है संवाददाता
मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड की आज 31वीं बरसी है। इस मौके पर शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की। सीएम धामी ने शहीद स्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम धामी ने कहा राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण संभव हो सका है। हमारी सरकार आन्दोलनकारियों और शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए निरंतर संकल्पित है। उनके हितों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव कार्य कर रही है।




