
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। भाजपा जिलाध्यक्ष के घर के बाद अब बरेली रोड में मोटाहल्दू स्थित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डा. बालम सिंह बिष्ट के आवास में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, घटना में मकान में दरारें आने के साथ ही भारी नुकसान का समाचार है। हालांकि परिवार के सभी लोग सुरक्षित बताये गए हैं।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/20/the-accused-along-with-the-jewelery-of-the-robbery-in-the-custody-of-the-police/
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोटाहल्दू में डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट का तीन मंजिला मकान है ,आज सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे कांग्रेसी नेता डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट के परिवारजन मकान के ग्राउंड फ्लोर में बैठे हुए थे कि इसी दौरान अचानक , जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी आनन-फानन में परिवार जन एवं आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किए जाने के साथ ही नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हालांकि डा. बालम सिंह बिष्ट का कहना है कि वे इसे तब तक आकाशीय घटना नहीं मान सकते जब तक जांच में यह बात साबित न हो जाए। इस बीच तहसीलदार नितेश डागर, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा भी मौके पर पहुंच गए हैं।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


