खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। हल्द्वानी में लंबे समय से वाहनों की फिटनेस को लेकर चल रहे हंगामे के बीच अब आरटीओ ने वाहनों की फिटनेस गौलापार में करने के आदेश जारी करें है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंगलवार 30 जुलाई से वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति गौलापार में परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित जगह पर करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यह कार्य अब परिवहन विभाग की ओर से ही किया जाएगा। इस दौरान बैठक में शामिल हुए अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक वाहन ट्रक, बस, केएमओयू, टैक्सी-मैक्सी ऑटो गैस वाहन सभी की फिटनेस पूर्व की भांति होगी। अधिकारियों ने वाहन स्वामियों से अपने वाहनों की फिटनेस गौलापार में कराने की अपील की है।
इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर आर्या के साथ ही सभी यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद थे। जबकि देव भूमि ट्रक एसोशिशन के अध्यक्ष राकेश जोशी, संरक्षक डी के शर्मा, महामंत्री उमेश पाण्डे, केएमओयू के अध्यक्ष सुरेश डसीला, निदेशक हिम्मत सिंह नयाल, बृजेश तिवारी, प्रांतीय उद्योग ब्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, टैक्सी यूनियन से ठाकुर सिंह बिष्ट, नवल किशोर, भारत भूषण, महेश पाण्डे, मनोज भट्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ केदार पलड़िया, मंडी समिति से गौरव गर्ग, गिरीश मलकानी सहित अनेकों लोग मौजूद रहें।