खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सभी निवर्तमान अध्यक्षों को जिला पंचायत के प्रशासक के रूप में नियुक्त करने के फैसले के बाद नैनीताल जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष बेला तोलिया ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बेला तोलिया ने कहा कि उनके द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय के दौरान जिले में लगातार विकास का कार्य किया है और यह जिम्मेदारी मिलने के बाद भी वे पूरी निष्ठा से नैनीताल जिला पंचायत के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद कर कहा कि उनकी इस जिम्मेदारी के साथ ही वे जिले की विकास योजनाओं को गति देने में अहम भूमिका निभाएंगी। जिला पंचायत के प्रशासक के तौर पर उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना होगा।