खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद में लगातार नशे के विरूद्व अभियान व अवैध नशे की तस्करी रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में आज(गुरुवार) को थाना मुखानी एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा तस्कर की गिरफ्तारी कर 8किलो चरस बरामद की।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/20/three-women-and-two-men-arrested-in-prostitution/
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश एवं तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04एए 0349 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया, तो वाहन से 08 किलो चरस भारी मात्र में बरामद की गयी वाहन में बैठे व्यक्ति किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ पर व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध चरस को गांव के आस-पास के लोगों से एकत्र करके लाया है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
गिरफ्तार व्यक्ति पर अपराध संख्या 229/2021 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 04 एए 0349 आल्टो कार को सीज किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी में सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक (एस0ओ0जी नैनीताल), सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, महेश जोशी चौकी प्रभारी लामाचौड़, कांस्टेबल कुन्दन कठायत, अशोक रावत, राजेश कुमार, जगदीश राठौर, केदार सम्मिलित रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।