खबर सच है संवाददाता
बागेश्वर। बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार के बागेश्वर पहुंचने पर बागेश्वर पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनके साथ 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार समेत अन्य लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को नुमाईशखेत के पास से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया। यहां बॉबी पंवार, कार्तिक उपाध्याय, भूपेंद्र कोरंगा, राम कंडवाल, नितिन दत्त, के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 188, 186, 171 G के तहत कारईवाई करते हुए पांचों को कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी के दो घंटे बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जानकारी दी। उन्होंने बताया बॉबी पंवार के खिलाफ देहरादून में एक मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वह बेल पर हैं. बेल में न्याायालय के निर्देश हैं कि वह देहरादून में ही खास जगह में रहकर की संगठन के काम कर सकते हैं, अन्य स्थानों पर नहीं जा सकते। इधर बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव हैं और बॉबी पवार की उसे प्रभावित करने की उनकी मंशा थी।वहीं बॉबी पवार के साथियों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह केवल बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे। लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें अचानक गिरफ्तार कर लिया।