खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। जनपद पुलिस ने देर रात विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए ड्रंक एंड ड्राइव एवं ओवर स्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई करते हुए कई वाहन चालकों को पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में देर रात तक वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव में 26 चालको को गिरफ्तार करते हुए कई वाहनों को सीज किया गया। ओवर स्पीडिंग पर 38 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ 09 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 520 चालकों पर जुर्माना। 34 वाहन सीज, 1,31,900 रुपये का समन शुल्क जमा कराया गया।
नैनीताल पुलिस के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।




