खबर सच है संवाददाता
लखनऊ। गैंगेस्टर एक्ट में हंसवर पुलिस ने रविवार को माफिया सरगना खान मुबारक की लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया। उधर, जल्द ही महरुआ पुलिस माफिया अजय सिपाही की संपत्ति की भी कुर्की करने की तैयारी में है।
जनपद पुलिस ने एक बार फिर से आपराधिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी मुहिम छेड़ दी है। बीते वर्ष करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के साथ ही ध्वस्त कर दी गई थी। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट सैमुअल पॉल एन ने बीते दिनों गैंगेस्टर एक्ट में माफिया खान मुबारक और अजय सिपाही की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था। जिसके क्रम में एसडीएम टांडा बाबूराम, सीओ टांडा संतोष कुमार और एसओ विजय तिवारी ने दलबल के साथ नरायनपुर प्रीतमपुर पहुंचकर एक भूखंड और एक दुकान सहित अहाते को कुर्क कर लिया। पुलिस के अनुसार माफिया खान मुबारक ने अवैध ढंग से अर्जित धन के जरिए दूसरे के नाम से यह संपत्ति तैयार की थी। कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत पुलिस के अनुसार लगभग 70 लाख रुपये है।
पुलिस की इस कार्यवाई से रविवार को गांव में हड़कंप मचा रहा। उधर, महरुआ पुलिस भी जल्द ही माफिया अजय सिपाही की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है। जल्द ही संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट में खान मुबारक की करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।