नैनीताल। पुलिस ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स तथा शराब की दुकानों में सेंधमारी कर सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है। इन मामलों में एक चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक नौ सितंबर को वादी पारस रस्तोगी पुत्र अतुल कुमार रस्तोगी निवासी बैलपडाव थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर स्वय की शुभ ज्वैलर्स के नाम सेबैलपडाव बाजार में स्थित दुकान में चोरों द्वारा पीछे की दीवार तोडकर दुकान में रखे चाँदी से आभूषण, मूर्ती, चाँदी गिलास, चम्मच, प्लेट, सिक्के 02 ग्राम, टॉप्स चाँदी, बाली, चाँदी की अंगूठी व पुरानी चाँदी आदि चोरी कर ली है। इसके बाद पास में ही बैलपडाव बाजार में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान में भी सेंधमारी कर विदेशी मदिरा की बोतलो सहित गल्ले में रखे रूपये व देशी दुकान के गल्ले से 4270 रूपए चोरी कर के सम्बन्ध में भी तहरीर दी गयी थी। जिस आधार पर थाना कालाढूंगी पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 305(A) /331(4) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। चोरों की तलाश बरामदगी हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन चोरियों के शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित किये जाने के निर्देश पर भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष कालाढूगी नेतृत्व में गठित टीम ने कर अभियुक्त को ग्राम गैबुआ खास के पास बन्द पडे पुराने धर्मकाटे के पास से गिरफ्तार किया गया जिसने अपने पास चोरी किये गये आभूषण व रुपयो में बटवारे में अपने हिस्से में आयी चाँदी व रूपये बरामद कराये गये। जिसमें एक आयताकार चांदी का टुकडा वजन लगभग 150 ग्राम व 02 छोटे पर्स जिस पर अंग्रेजी में शुभ ज्वैलर्स लिखा है व एक पायल की पन्नी जिस पर SVR -70 आदि अंकित है व 5070 रूपये बरामद कराये गये।
पूछताछ में बताया गया कि वह व उसका साथी वीरू पुत्र उधन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवाँ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर शुभ ज्वैलर्स व देशी व विदेशी शराब की दुकान चोरी की थी। जिसमें उनके द्वारा चांदी के आभूषणो को पिंगलाकर आपस में बॉट लिया था। उसके हिस्से में आये रूपये व चाँदी बरामद करा दी गयी। वीरू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नेता सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवाँ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज, हेड कांस्टेबल राजाराम सिंह, कांस्टेबल अमनदीप सिंह शामिल थे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता थराली। चमोली के थराली में कुलसारी आलकोट – माल बजवाड़ – मोटर मार्ग पर हुए एक अल्टो कार यूके 11 टीए 3880 नोणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान घटना में कार सवार दो लोगो की मौत हो गईं। […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। यहां केदारनाथ रूट पर गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार (आज) सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में 36 साल पहले तीन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पद पर नौकरी हासिल कर ली।1992 में मामला सामने आया तो आरोपी कोर्ट चले गए। 20 साल तक स्टे रहा, फिर स्टे हटा लेकिन स्वास्थ्य विभाग […]