नैनीताल। पुलिस ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स तथा शराब की दुकानों में सेंधमारी कर सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है। इन मामलों में एक चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक नौ सितंबर को वादी पारस रस्तोगी पुत्र अतुल कुमार रस्तोगी निवासी बैलपडाव थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर स्वय की शुभ ज्वैलर्स के नाम सेबैलपडाव बाजार में स्थित दुकान में चोरों द्वारा पीछे की दीवार तोडकर दुकान में रखे चाँदी से आभूषण, मूर्ती, चाँदी गिलास, चम्मच, प्लेट, सिक्के 02 ग्राम, टॉप्स चाँदी, बाली, चाँदी की अंगूठी व पुरानी चाँदी आदि चोरी कर ली है। इसके बाद पास में ही बैलपडाव बाजार में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान में भी सेंधमारी कर विदेशी मदिरा की बोतलो सहित गल्ले में रखे रूपये व देशी दुकान के गल्ले से 4270 रूपए चोरी कर के सम्बन्ध में भी तहरीर दी गयी थी। जिस आधार पर थाना कालाढूंगी पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 305(A) /331(4) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। चोरों की तलाश बरामदगी हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन चोरियों के शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित किये जाने के निर्देश पर भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष कालाढूगी नेतृत्व में गठित टीम ने कर अभियुक्त को ग्राम गैबुआ खास के पास बन्द पडे पुराने धर्मकाटे के पास से गिरफ्तार किया गया जिसने अपने पास चोरी किये गये आभूषण व रुपयो में बटवारे में अपने हिस्से में आयी चाँदी व रूपये बरामद कराये गये। जिसमें एक आयताकार चांदी का टुकडा वजन लगभग 150 ग्राम व 02 छोटे पर्स जिस पर अंग्रेजी में शुभ ज्वैलर्स लिखा है व एक पायल की पन्नी जिस पर SVR -70 आदि अंकित है व 5070 रूपये बरामद कराये गये।
पूछताछ में बताया गया कि वह व उसका साथी वीरू पुत्र उधन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवाँ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर शुभ ज्वैलर्स व देशी व विदेशी शराब की दुकान चोरी की थी। जिसमें उनके द्वारा चांदी के आभूषणो को पिंगलाकर आपस में बॉट लिया था। उसके हिस्से में आये रूपये व चाँदी बरामद करा दी गयी। वीरू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नेता सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवाँ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज, हेड कांस्टेबल राजाराम सिंह, कांस्टेबल अमनदीप सिंह शामिल थे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे भाजपा से निष्कासित नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा के पैतृक घर समेत दोनों घरों की पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की करते हुए दोनों घरों से सारा सामान लालकुआं कोतवाली पहुंचा दिया है। […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार (आज) सर्किट हाउस काठगोदाम में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता कर केन्द्र सरकार द्वारा आमजनमानस के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस टम्टा ने कहा […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने विद्युत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियन्ता को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के अनुसार शुक्रवार (आज) 20 सितंबर को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर २ हल्द्वानी नैनीताल […]