रामनगर। यहां तहसील क्षेत्र के ग्राम गौजानी के पूर्व प्रधान को पत्र भेजकर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने का प्रकरण सामने आया है। पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज नहीं किया है लेकिन जांच शुरू कर दी है।
ग्राम गौजानी में वर्तमान में पूर्व प्रधान कमरुद्दीन की पुत्रवधू सना प्रधान हैं। कमरुद्दीन के अनुसार शनिवार को गांव के आफताब को अपनी दुकान के बाहर एक पत्र मिला। पत्र में किसी अज्ञात ने अपने किसी नुकसान का हवाला देते हुए कमरुद्दीन से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस या किसी और को पत्र के बारे में बताने पर 20 लाख रुपये देने की चेतावनी दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि पिछली बार तुम्हें तुम्हारे पड़ोसियों ने बचा लिया था लेकिन इस बार कोई नहीं बचा पाएगा। पत्र में रकम पहुंचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में दो-तीन जगह सुझाई गई हैं। जहां पहुंचने के बाद अगले निर्देश मिलने की बात कही गई है। रुपये न मिलने की सूरत में कमरुद्दीन और उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित कमरुद्दीन ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एसएसआई मनोज नयाल के नेतृत्व में टीम को जांच सौंपी गई है। टीम ने आफताब की दुकान के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
कोतवाल का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला बाल विकास सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान में छात्राओं द्वारा कई स्थानों पर असुरक्षा और भय होने की शिकायत किए जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां कालू सिद्ध मंदिर के पास कृषि सेवा केंद्र की दुकान में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया है। आग लगने से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। यह भी पढ़ें 👉 […]
ख़बर शेयर करें -खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में तल्ली हल्द्वानी और गौजाजली जाली के लोगों ने मंडी बायपास रोड स्थित जल निगम के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें 👉 बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में लोगो नें जल निगम के कार्यालय […]