खबर सच है संवाददाता
रामनगर। कांग्रेस में टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच रामनगर नगर पालिका के चेयरमैन मौ. अकरम ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर कांग्रेस की राजनीति के घमासान को और दिलचस्प बना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर में चर्चाए आम है कि हरीश रावत के चुनाव कैम्पेनिंग कमेटी का प्रभारी रहते इस बार कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत को टिकट नहीं मिल रहा है। लिहाजा रणजीत रावत के समर्थन में उतरे चेयरमैन मौ. अकरम ने बयान देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने रामनगर विधानसभा सीट से यदि कांग्रेस ने रणजीत रावत को अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो 27 जनवरी को वे अपना नामांकन दाखिल कर देंगे।
अकरम ने यह भी कहा कि कोरोना काल में रणजीत सिंह रावत ने रामनगर क्षेत्र के लोगों की घर-घर जाकर मदद की हैं। रावत के अलावा कांग्रेस यदि किसी और को उम्मीदवार बनाती है तो यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि रणजीत रावत रामनगर से चुनाव नहीं लड़े तो वे खुद 27 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।