खबर सच है संवाददाता
रानीखेत। भाजपा से प्रमोद नैनवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही विरोध भी शुरू होने लगा है। इसी क्रम में आज भाजपा कार्यकर्ता दीपक करगेती ने भी रानीखेत विधानसभा से अपना निर्दलीय नामांकन कराया है।
दीपक ने कहा कि वह भाजपा के ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता रहे है। वह कभी भी टिकट के दावेदार नहीं थे, लेकिन भाजपा ने एक बागी को टिकट देकर पार्टी के दरी बिछाने वाले और झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओ का अपमान किया है। जिसके विरोध स्वरुप वह भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं, और पूरे चुनाव में वह घर घर जाकर लोगो को भाजपा की इस स्थिति से अवगत कराएँगे और भाजपा प्रत्याशी को वोट ना देकर उन्हें वोट देने की अपील करेंगे।
दीपक ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी नौकरी छोड़ते हुए नामांकन के तुरंत बाद रानीखेत में अपना प्रचार भी आरम्भ कर दिया है। आज उन्होंने रानीखेत नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से भाजपा को वोट ना देकर उन्हें वोट देने की अपील की है।