चंपावत। चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बनबसा में नदी को पार करते वक्त एक महिला बह गई।एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद कर किया जिला पुलिस के सुपर्द।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि एक महिला शांति देवी, उम्र 52 वर्ष, निवासी गांव थेलागौथ, बनबसा, चम्पावत निवासी बनबसा क्षेत्र में नदी पार करते समय अनियंत्रित होने से फिसलकर बह गई। एसडीएम टनकपुर द्वारा इस घटना के सम्बंध में एसडीआरएफ टीम को दी सूचना पर उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के साथ एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। देर रात्रि तक एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, परन्तु अंधेरा अधिक होने व जल बहाव तेज होने के कारण महिला का कुछ पता नही चल पाया। आज 06 जुलाई को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन चलाते हुए गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता बागेश्वर। सत्र न्यायाधीश पंकज तोमर ने पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर तीन महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। पति अल्मोड़ा जेल में सजा काट रहा […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण के बहुचर्चित मामले की सुनवाई अब शीतकालीन अवकाश के बाद 3 फरवरी 2026 को होगी। इससे पहले सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर नई तारीख आने के बाद मामला एक बार फिर आगे खिसक […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता खटीमा। शुक्रवार देर रात खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर हंगामा करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की और एक दुकान में आग भी लगा दी।हालात को काबू […]