
खबर सच है संवाददाता
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की राम रहीम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच कहासुनी में हुई सर फुटब्बल। पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम रहीम कालोनी के निसार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात उसके पोते समीर और पूर्व पार्षद जफर अब्बासी के पोते साहिल में कहासुनी हो गई। इसके बाद समीर घर आ गया लेकिन पीछे से नवाज अब्बासी, उसका भाई अली नवाज उर्फ काला, राकिब, साहिल, तौसीब, जोनी निवासीगण पांवधोई घर में घुस आए और राकिब ने पत्नी शकीला को डंडे से सिर में वार किया। इससे दोनों घायल हो गए। पत्नी शकीला की पसली व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। बीच-बचाव में पड़ोसी उस्मान को भी नवाज और अली नवाज ने पीटा। इससे उसके दांत हिल गए। दूसरे पक्ष की तरफ से दी गई शिकायत में तौसिब पुत्र नूरहसन निवासी राम रहीम कॉलोनी ने बताया कि उसके भाई शौकी के साथ समीर ने मारपीट की। फिर सोनू उर्फ पहाडी, गुलबहार, गुलजार, अमन, समीर, निसार, फतेह, महताब, शकीला, सईदा, उस्मान ने आकर गाली-गलौज कर मारपीट की। आसपास के लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि क्रॉस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।


